चाचा नेहरु हूँ मैं तुम्हारा
जिसने लड़ी थी एक लड़ाई
इस देश को वहां देखने
की कसम थी जिसने खाई I
मैंने देखा था एक सपना
जब हर बच्चा होगा एक सिपाही
खूब पढो और उठो चलो
इस देश की तुम पर है जिम्मेवारी I
यह लाल गुलाब यह उजली टोपी
इतना बस हैं बतलाते
तुम्हारी महक से दुनिया गूंजे
इतनी खोज करो तुम सारे I
बचपन की यादें कहती हैं जब
कहाँ गया वह निर्भय साहस
सोचता हूँ खुद मैं हमेशा
कि समय सुखा देता है सब रस I
पर दिल में चेतना मुख पर चमक
ला देती है वे सारे पल
जब बेख़ौफ़ घुमा करते थे हम
जेब में रख कर देश का कल I
जिसने लड़ी थी एक लड़ाई
इस देश को वहां देखने
की कसम थी जिसने खाई I
मैंने देखा था एक सपना
जब हर बच्चा होगा एक सिपाही
खूब पढो और उठो चलो
इस देश की तुम पर है जिम्मेवारी I
यह लाल गुलाब यह उजली टोपी
इतना बस हैं बतलाते
तुम्हारी महक से दुनिया गूंजे
इतनी खोज करो तुम सारे I
बचपन की यादें कहती हैं जब
कहाँ गया वह निर्भय साहस
सोचता हूँ खुद मैं हमेशा
कि समय सुखा देता है सब रस I
पर दिल में चेतना मुख पर चमक
ला देती है वे सारे पल
जब बेख़ौफ़ घुमा करते थे हम
जेब में रख कर देश का कल I
No comments:
Post a Comment