When I am on a project ,the bar of expectations and courage for myself raises its level and I become an underdog to me.I feint sometimes in leisure but the voice inside,aloud and noisy one makes me feel impertinent time and again and I come back on track.
Friday, June 3, 2011
आखिरी बूँद
आखिरी बूँद
सूखी मिटटी
को
सौंध कर
सौंधी हवा में तैरकर
पहुंची
उसके पास
जो बैठा था कहीं
अँधेरे में,
किसी सन्देश के इंतज़ार में.I
सूख गयी थी
उसकी आँखें
और रुकी पड़ी थी
सांसें I
एक याचना थी
कि
उनके बंद होने से पहले
एहसास
हो जाए एक बार,
उसके ख्यालों में
और उन्ही बंद आँखों में
वो
समेट ले
वे सारे पल,
जो कभी उसने साथ बिताये I
छोटे
,रंगीन
,मजबूत
पल I
हवा की उसी चादर ने
लपेटा उसे I
जिसके भारीपन से
जिसके गीलेपन से
पूरी हो गयी थी
उसकी आस I
वो चल कर आई,
उसके बालों को सहलाया,
बैठी कई घंटे
और बातें की
उसने
सारी
जो कहना चाहा था
हमेशा I
हथेली खाली नहीं थी इस बार I
उसके हाथों को गहा उसने
काफी देर,
सुनता रहा
उसकी आवाज़
देखता रहा
उसे ,
जैसे
रखना चाहता था
उसके सौंदर्य को
अपने अन्दर I
हवा के चादर ने कसा उसे
और
उसके सौन्धायी खुसबू
में खो गया वो I
आँखों के किनारे से
निकली
इक धारा
सूखी मिटटी
को
सौंध कर
सौंधी हवा में तैरकर
पहुंची
उसके पास
जो बैठा था कहीं
अँधेरे में,
किसी सन्देश के इंतज़ार में.I
सूख गयी थी
उसकी आँखें
और रुकी पड़ी थी
सांसें I
एक याचना थी
न जाने किस्से
कि
उनके बंद होने से पहले
उसके छुअन का
एहसास
हो जाए एक बार,
उसके ख्यालों में
और उन्ही बंद आँखों में
वो
समेट ले
वे सारे पल,
जो कभी उसने साथ बिताये I
छोटे
,रंगीन
,मजबूत
पल I
हवा की उसी चादर ने
लपेटा उसे I
जिसके भारीपन से
जिसके गीलेपन से
पूरी हो गयी थी
उसकी आस I
वो चल कर आई,
उसके बालों को सहलाया,
बैठी कई घंटे
और बातें की
उसने
सारी
जो कहना चाहा था
हमेशा I
हथेली खाली नहीं थी इस बार I
उसके हाथों को गहा उसने
काफी देर,
सुनता रहा
उसकी आवाज़
देखता रहा
उसे ,
जैसे
रखना चाहता था
उसके सौंदर्य को
अपने अन्दर I
हवा के चादर ने कसा उसे
और
उसके सौन्धायी खुसबू
में खो गया वो I
आँखें खुली
तो
वो जा चुकी थी
और
वह कसा जा रहा था I
चादर की सिलवटों में
उसकी सांसें भी
कसी जा रही थी I
वो फिर दिखी
आखिरी बार
पर न जाने क्यूँ
रोये जा रही थी
और न जाने क्यूँ
उसके आँखों के किनारे से भी
निकल गयी
इक बूँद
आखिरी I
Subscribe to:
Posts (Atom)
The rainbow at Baga
It’s nearly 0.5-0.6 Km walk from the parking zone to my office in plant area. It’s an often over-looked benefit of working in a hazardous ...

-
It’s nearly 0.5-0.6 Km walk from the parking zone to my office in plant area. It’s an often over-looked benefit of working in a hazardous ...
-
Some more new thoughts would be shared here,memories will be replenished and stories would be heard again and more.I had always wanted a...
-
I met 'friends' when I was at the end of my second year of graduation before my results came out.I was pretentiously bit tensed for...